22 अक्टूबर को दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी | Nation One

पीएम मोदी 22 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के सौ से ज्यादा पंडालों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल होंगे। दूसरी तरफ गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता में दुर्गा पूजा के पंडालों में शामिल होकर लोगों के साथ दुर्गा पूजा मनाएंगे। दुर्गा पूजा के साथ ही 2021 विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना चुनावी बिगुल फूंकेगी।

गौरतलब है कि, गैर-हिंदी पट्टी राज्यों में बंगाल ही ऐसा राज्य है जहां पिछले कुछ सालों में बीजेपी सबसे ज्यादा मेहनत करती नजर आई है। बीजेपी की नजर अब अगले साल विधानसभा चुनाव पर है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर राज्य इकाई तक लगातार बंगाल के मुद्दों पर धरना प्रदर्शन करते रहे हैं, आवाज उठाते रहे हैं और ममता राज को गुंडा राज की कैटेगरी में रखते हुए बदलाव की बात करते रहे हैं।

वहीं, राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्याओं को लेकर बीजेपी कांग्रेस पर आरोप लगाती है। राज्यपाल ने भी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है।