PM Modi Kedarnath : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 अक्टूबर को केदारनाथ धाम में बाबा केदार के और बदरीनाथ धाम के दर्शन करने आ रहे हैं। इस दौरान PM Modi भारत के अंतिम गांव माणा में भी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।
बता दें कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से आध्यात्मिक लगाव है। जब भी उन्हें समय मिलता है, वह अपने आराध्य केदारनाथ के दर्शनों के लिए चले आते हैं।
PM Modi के आने से पहले ही केदारनाथ में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है। जिससे प्रधानमंत्री के उत्तराखंड दौरे में कुछ मुश्किलें पैदा होने की संभावना नजर आ रही है।
PM Modi Kedarnath : बदरीनाथ में दूसरा दौरा
हालांकि अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच बार केदारनाथ और एक बार बदरीनाथ आ चुके हैं। 21 अक्टूबर को यह केदारनाथ में उनका छठवां और बदरीनाथ में दूसरा दौरा होगा।
साथ ही ये भी माना जा रहा है कि अपने इस उत्तराखंड दौरे में पीएम मोदी उत्तराखंड को कोई नई सौगात दे सकते हैं। प्रधानमंत्री 21 अक्टूबर की सुबह 7 बजे दिल्ली से देहरादून पहुंचेंगे। 8 बजे केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन करेंगे।
इसके बाद वह केदारनाथ रोपवे का शिलन्यास करेंगे। साथ ही आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि स्थली में कुछ समय बिताने के बाद पीएम मोदी मंदाकिनी और सरस्वती आस्थापथ के निर्माण काय़ों का निरीक्षण करेंगे। लगभग 2.5 घंटे केदारनाथ में बिताने के बाद पीएम मोदी बदरीनाथ के लिए रवाना होंगे।
PM Modi Kedarnath : पीएम मोदी कई धार्मिक कार्यक्रमों में लेंगे भाग
बदरीनाथ धाम में पीएम मोदी कई धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे साथ ही आयोजित कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे। रात्रि विश्राम बदरीनाथ में करने के बाद 22 अक्टूबर की सुबह प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इससे पहले पीएम मोदी 19 मई 2019 को बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना की थी।