पीएम मोदी ने भारतीय वायु सेना दिवस पर वायु वीरों को दी बधाई | Nation One

भारतीय वायु सेना आज गुरुवार को अपना गौरवशाली 88 वां स्थापना दिवस मना रही है। 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस मनाया जाता है। वहीं आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। भारतीय वायु सेना दुनिया की सबसे पुरानी वायुसेना की लिस्ट में गिनी जाती है।

वहीं आज इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर भारतीय वायु सेना को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योध्दाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप ना सिर्फ देश के आसमान के सुरक्षित रखते है, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते है। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है। #AFDay2020