पीएम मोदी ने भारतीय वायु सेना दिवस पर वायु वीरों को दी बधाई | Nation One
भारतीय वायु सेना आज गुरुवार को अपना गौरवशाली 88 वां स्थापना दिवस मना रही है। 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस मनाया जाता है। वहीं आज गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत का प्रदर्शन करेगी। भारतीय वायु सेना दुनिया की सबसे पुरानी वायुसेना की लिस्ट में गिनी जाती है।
#AFDay2020
A momentous journey of Eighty Eight Years. Indian Air Force is ever ready to INNOVATE , INTEGRATE & INTIMIDATE.Promo video of IAF on the occasion of 88th Anniversary.
Jai Hind! pic.twitter.com/8hFIzCqpdb
— Indian Air Force (@IAF_MCC) October 5, 2020
वहीं आज इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर भारतीय वायु सेना को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि, एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योध्दाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप ना सिर्फ देश के आसमान के सुरक्षित रखते है, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते है। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है। #AFDay2020
एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई। आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं। मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है।#AFDay2020 pic.twitter.com/0DYlI7zpe6
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2020