आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर आंसू बहाते हैं सपा व कांग्रेस के नेता- PM मोदी | Nation One
हरदोई मे जनता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उन्होंने परिवारवाद पर रोक लगाई है। जबसे प्रदेश में योगी सरकार बनी है अवैध कब्जे पर रोक लग गई है। उन्होंने कहा कि यूपी में त्योहार को मनाने से रोकने वालों को 10 मार्च को जनता जवाब देगी। त्योहार के पहले कर्फ्यू लग जाता था, जिससे यहां की जनता अपन त्योहार न मना पाए। योगी सरकार ने लोगों को उनका अधिकार दिलाया।
साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने करोना काल में किसी भी गरीब को भूखे नहीं सोने दिया। और करोना वैक्सीन में गरीब अमीर किसी का भेदभाव नहीं रहा। सभी को सुरक्षित करने का काम उन्होंने किया । प्रदेश में बिजली की बहुत समस्या थी। अब उससे मुक्ति मिल गई है। अवैध कब्जे करने वालों पर योगी सरकार ने बुलडोजर चलाएं हैं।
दूसरी सरकारों में कई चीनी मिलें बंद हो गई थी जबकि सरकार में लगातार किसान की सुविधा के लिए काम किए जा रहे हैं।