पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील के ब्याती गांव में उस समय सनसनीफैल गई जब एक महिला और उसकी 9 महीने की बेटी की मौत अंगीठी की गैस से दम घुटने से हो गई। मां और बेटी दोनों की मौत की खबर सुनकर पूरे घर में मातम पसरा हुआ है। वही इस पूरी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें: अब शीतकालीन पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा, औली में राष्ट्रीय जूनियर स्कीइंग प्रतियोगिता को मिली मंजूरी…
बता दें कि पूरी घटना पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील के ब्याती गांव का है। जहां मंगलवार को मौसम ठंडा होने के कारण महिला के कमरें में परिजनों ने अंगीठी जलाकर रख दी। वही धीरे-धीरे पूरे कमरे में धुंआ हो गया। जिस कर मां और बेटी की दम घूटने से मौके पर ही मौत हो गई। वही जब घर वालों ने मां और बेटी को इस हालात में देखा तो उन्होने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने शवों का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।