PHOTOS : शादी के बंधन में बंधे प्रिंस नरूला और युविका चौधरी…
सच ही कहते हैं कि जोड़ियां स्वर्ग में बनती हैं।
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की जोड़ी ने इस कहावत पर मुहर लगा दी।
यह ख़ूबसूरत जोड़ा कल मुंबई के सन एंड सैंड होटल में दोस्तों और क़रीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गया।
3 सालों तक डेट करने के बाद प्रीविका अंततः हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए।
कल प्रिंस और युविका ने पवित्र अग्नि के चारों ओर सात फेरे लिए और फिर प्रिंस ने युविका को मंगलसूत्र पहनाया।
सेहरा और क्रीम कलर की शेरवानी में प्रिंस बेहद हैंडसम दिख रहे थे।
युविका ने पारंपरिक लाल रंग का लहंगा पहना था, जिसमें वे बलां की ख़ूबसूरत दिख रही थीं।