कैंसर से जूझ रही सोनाली बेंद्रे की फोटो सुजैन ने इस्टाग्राम पर की शेयर…
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं। हालांकि फिर भी सोनाली सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और खुद पॉजिटिव रहने के साथ-साथ दूसरों को भी पॉजिटिव वाले मैसेज दे रही हैं। सोनाली के इस मुश्किल समय में उनकी दोस्त उनके साथ खड़ी हैं जिसका प्रूफ हाल ही में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की इस नई फोटो में मिलता है।
दरअसल, सुजैन ने सोनाली और बाकी दोस्तों के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह हम है… आप के लिए लड़ेंगी, सम्मान करेंगी, शामिल करेंगी, आपका प्रोत्साहित बढ़ाएंगी, साथ चाहेंगी, आपकी रक्षा करेंगी और हमेशा साथ खड़े रहेंगी।’
https://www.instagram.com/p/BncvjU_gpRp/?taken-by=suzkr
करीब 1 महीने पहले ही बाल्ड हुई सोनाली बेंद्रे का ये लुक उस विग की वजह से है जो उन्होंने अपने नए स्टाइलिश के कहने पर लगाई है। इसका सजेशन प्रियंका चोपड़ा ने ही सोनाली को दिया था। दरअसल, सोनाली अपने लंबे बालों वाले लुक को मिस कर रही थीं। इसलिए उन्होंने विग का सहारा लिया।
https://www.instagram.com/p/BnVYAYAFNgc/?taken-by=iamsonalibendre