नगर पालिका द्वारा आपूर्ति किए जा रहे दूषित जल को पीने पर मजबूर हैं लोग
लखीमपुर खीरी वार्ड संख्या 27 मोहल्ला हाथीपुर उत्तरी के निवासियों को पीना पड़ रहा है। दुषित पानी कई बार नगर पालिका से शिकायत की, लेकिन किसी तरह की सुनवाई न होने पर मोहल्ले वासियों में काफी आकोष देखने को मिला।
बताते चलें की नगर पालिका द्वारा आपूर्ति किए जा रहे दूषित जल को पीने पर मजबूर हैं लोग। मोहल्ला वासियों की समस्याएं जस के तस बनी हुई है। इसके साथ ही मोहल्ले वासियों ने बताया की हाथीपुर उत्तरी में बंदरों का जबरदस्त आतंक है लोग छतों पर चलते डर रहे हैं। जिसमें मोहल्ले के एक अधिवक्ता ने सूचना के अधिकार द्वारा बंदरों के आतंक से छुटकारा पाए जाने के संबंध में जवाब मांगा था। लेकिन नगर पालिका ने कहा कि यह नगरपालिका का के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है।
कुल मिलाकर हाथीपुर उत्तरी के वासी दूषित पानी और बंदरों के आतंक से काफी भयभीत है। सभासद राजेश कश्यप चुनाव जीतने के बाद दिखाई तक नहीं पढ़े हुए हैं। वह अपने घर के इर्द-गिर्द ही लोगों की समस्या सुनते हैं बाकी मोहल्ले वालों से ना उनका कोई वास्ता ना कोई सरोकार।
लखीमपुर खीरी से मोहम्मद असलम की रिपोर्ट