PCS Pre Exam 2022 : उत्तराखंड में PCS प्री परीक्षा को लेकर भारी मारामारी, एक पद पर 807 उम्मीदवार | Nation One
PCS Pre Exam 2022 : उत्तराखंड में पीसीएस प्री परीक्षा को लेकर भारी मारामारी हो रही है। यह परीक्षा आयोग तीन अप्रैल को आयोजित कराने जा रहा है, जिसमें एक पद के लिए करीब 807 उम्मीदवारों ने आवेदन भरा है।
इस पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव कर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि इस परीक्षा का आयोजन कुल 318 पदों पर भर्ती के लिए किया जाना है।
यह भी पढ़ें : CBSE UK Board Exam 2021 : 10वीं के बाद अब 12वीं की परीक्षा भी रद्द, सभी छात्र-छात्राएं होंगे प्रमोट | Nation One
PCS Pre Exam 2022 : पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन
उन्होंने बताया कि इतने पदों के लिए करीब दो लाख 56 हजार 935 उम्मीदवारों ने आवेदन भरा है। पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन 13 जिलों के 26 शहरों के 680 केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी।
पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और दूसरा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक होगा। इस पद से सबसे ज्यादा 71 हजार 687 उम्मीदवार देहरादून में हैं।
यह भी पढ़ें : CM धामी से PCS एशोसियेशन के पदाधिकारियों ने की मुलाकात, अपनी समस्याओं से कराया अवगत | Nation One
PCS Pre Exam 2022 : कहां कितने उम्मीदवार
- रुड़की – 26 हजार 836
- हल्द्वानी – 27 हजार 526
- रुद्रपुर – 10 हजार 380
- हरिद्वार – 38 हजार 120
यह भी पढ़ें : 22 मार्च को PCS बेरोजगारों का सचिवालय घेराव, अनशन पर बैठेंगे | Nation One
PCS Pre Exam 2022 : इन जिलों में आयोजित होगी परीक्षा
यह परीक्षा अल्मोड़ा, रानीखेत, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल, रामनगर, रुद्रपुर, काशीपुर, खटीमा, बागेश्वर, पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, नई टिहरी, नरेन्द्रनगर, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, विकास नगर, ऋषिकेश, लक्सर में आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Petrol-Diesel Hike : पेट्रोल-डीजल के बढ़ रहे दामों को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर कसा तंज | Nation One