Pakistan: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अपने सियासी करियर के सबसे मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। इमरान खान के लिए 3 अप्रैल तक का वक्त बड़ा ही संकट का है।
बता दें कि पाकिस्तान में सरकार गिरने वाली है। विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए तैयार है, नेशनल एसेंबली में चर्चा हो रही है। इन सबके बीच अविश्वास प्रस्ताव पर रोक लगाने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है।
वहीं दूसरी ओऱ आज रात इमरान राष्ट्र की आवाम को संबोधित करेंगे। जानकारी के मुताबिक, पीएम इमरान खान अपनी सरकार को गिराने वाली विदेशी साजिश को उजाकर करने वाले लेटर के बाद अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ होने वाली वोटिंग को रोकने के लिए पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
Pakistan: प्रमुख सहयोगी दलों ने समर्थन वापस लिए
कोर्ट से सरकार ने अपने याचिका में विदेशी साजिश के पत्र की जांच के आदेश देने के लिए कहा है। जिसमें साफ कहा गया है कि संकट को खत्म करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप किया जाए।
बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दो प्रमुख सहयोगी दलों ने अपने समर्थन वापस ले लिया है। दलबदल के बाद 342 सदस्यीय नेशनल असेंबली में बहुमत सरकार खो चुकी है।
अगर इस सौदे में कटौती की जाती है, तो इस साल अगस्त में नए चुनाव होंगे।
विपक्ष इमरान खान पर भरोसा नहीं करता
विपक्ष इमरान खान पर भरोसा नहीं कर रहा है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने इस राजनीतिक संकट को लेकर कहा कि या तो विपक्ष के नेता अब विश्वास मत लेंगे या इमरान खान को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा।
इसे भी पढ़े – Bhuvan Bam: पहाडन के प्रति Youtuber Bhuvan Bam ने करी अश्लील टिप्पणी, अब एडिट करना पड़ा वीडियो | Nation One
संसदीय दल की बैठक में संयुक्त विरोधी के 172 सदस्य हैं। ऐसे में सरकार के पास बहुमत नहीं है।
अब यह देखना होगा कि क्या अपनी सत्ता बचाने के लिए इमरान ख़ान करेंगे उस खत को सार्वजनिक या छोड देंगे सत्ता।