संभल CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का अजीबो गरीब प्रदर्शन देखने को मिला है, जहां प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कैदियों की ड्रेस, हथकड़ी-बेड़िया पहनकर CAA का विरोध किया। वहीं धरना स्थल पर एसपी सांसद ने ध्वजारोहण किया।
हम आपको बताते चलें कि पूरा मामला जनपद संभल में CAA-NRC का विरोध कर रहे लोगो ने गणतंत्र दिवस पर अजीबो-गरीब अंदाज में CAA का विरोध किया। CAA के विरोध में अजीबो गरीब अंदाज में विरोध प्रर्दशन समाजबादी पार्टी के सांसद डॉ.शफीकुर्र रहमान बर्क की अगुआई में 3 दिन से चल रहा है। CAA के खिलाफ चल रहे धरने में शामिल प्रर्दशनकारियों ने जेल में कैदियों वाली वेशभूषा और हाथ पैरो में हथकड़ी और बेड़िया पहनकर CAA के खिलाफ, प्रर्दशन किया।
यहीं नहीं CAA के खिलाफ चल रहे धरने की अगुआई कर रहे एसपी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क ने धरना स्थल पर ही ध्वजा रोहण किया। करियो के साथ राष्ट्रगान गाया, इस दौरान एसपी सांसद ने देशभक्त होने की दलीले भी पेश की। संभल में CAA और NRC के खिलाफ एसपी सांसद शफीकुर्र रहमान बर्क की अगुआई में 3 दिन से अनिश्चित कालीन धरना चल रहा है। तमाम महिलाएं छोटे-छोटे बच्चो के साथ धरना दे रही है, CAA के खिलाफ चल रहे इस धरने में तमाम सपा नेता पहुंचकर सरकार पर निशाना साध रहे है।