Oppo Reno 7 5G : 65W फास्ट चार्जिंग वाले फोन की पहली सेल, जानिए आज खरीदने के ऑफर्स | Nation One

Oppo Reno 7 series

ओप्पो रेनो 7 सीरीज के फोन Oppo Reno 7 5G की आज पहली सेल शुरू हो चुकी है। बता दें कि आज फोन को खरीदने का मौका मिलेगा। वैसे  Oppo Reno 7 5G को 4 फरवरी को Oppo Reno 7 Pro 5G के साथ ही  भारत में लॉन्च किया गया था। लेकिन सेल शुरू नही की गई थी।

बताया जा रहा है कि Oppo Reno 7 5G  में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर मिलगा। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

बात कैमरे की करें तो Oppo Reno 7 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS, NFC, USB टाईप-C पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है औऱ 4500mAh की डुअल सेल बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग है।

वहीं Oppo Reno 7 5G की कीमत 28,999 रुपये है। बता दें कि यह 8 जीबी रैम के सात 256 जीबी स्टोरेज की है।

फोन को दो रंग मे खरीदा जा सकता है। स्टेरी ब्लैक और स्टारट्रैल ब्लू। फोन को आज से फ्लिपकार्ट और ओप्पो की साइट से खरीदा जा सकेगा।

कंपनी ने फोन के साथ ऑफर भी दिया है कि फोन के साथ Oppo Enco M32 नेकबैंड को 1,399 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 1,799 रुपये है औऱ फोन के साथ ओप्पो 30W का पावरबैंक फ्री में दे रहा है।