ONGC के उप महाप्रबंधक की मौत, संक्रमण की चपेट में आए 124 कर्मचारी | Nation One
देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस देश के नागरिकों व प्रशासन के लिए चिंता का सबब बने हुए हैं। अभी भी कई लोगों की कोरोनावायरस के कारण मृत्यु हो रही है। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।
देश के साथ-साथ उत्तराखंड राज्य में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं साथ ही लोगों की कोरोनावायरस के कारण मौत भी हो रही है। राज्य में पिछले 25 मार्च से 124 ओएनजीसी के वैज्ञानिक कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) के उप महाप्रबंधक की कोरोना के कारण मौत हो गई है।
वहीं पिछले 25 मार्च से अभी तक ओएनजीसी के 124 वैज्ञानिक, अधिकारी व कर्मचारी को कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। साथ ही पिछले दो दिनों में ओएनजीसी के 22 कर्मचारी वैज्ञानिक और अधिकारी संक्रमित पाए गए हैं।
डॉ. पीत वासन के मुताबिक, फिलहाल बाकी कोरोना संक्रमितों की स्थिति सामान्य है। बताया कि संस्थान में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्य प्रशासनिक भवन समेत तमाम कार्यालयों और सरकारी आवासों में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। विशेषज्ञों की मदद से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।