मुबंई: कमाल आर खान हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने करण जौहर को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया है कि सभी चौंक गए हैं। दरअसल, कमाल ने करण जौहर को टैग करते हुए ट्वीट किया, डियर करण जौहर इस बार वैलेंटाइन डे पर मेरे पास कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो क्या तुम मेरे वैलेंटाइन पार्टनर बनना चाहोगे।
यह भी पढ़ें: हरियाणवी छोरी सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से फैंस को बनाया दीवाना, देखिए वीडियो
Dear Karan Johar, I don’t have any girlfriend to celebrate #Valentines day, So would you like to become my #Valentines day partner? Awaiting for a favourable reply!😘
— KRK (@kamaalrkhan) February 7, 2019
कमाल के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किया है और इसके साथ ही उन्हें इस ट्वीट के लिए ट्रोल भी किया है। कुछ ने कहा कि आपके लिए दीपक कलाल ही ठीक रहेगा तो कोई कह रहा है कि आपको करण अच्छा जवाब देने वाले हैं। बता दें कि गुरुवार को करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही का बर्थडे है और इस खास दिन पर करण ने अपने घर पर पार्टी रखी। करण ने अपने बच्चों को बर्थडे विश करते हुए गाना भी गाया जिसका वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।
https://www.instagram.com/p/BtkpTOLHfeI/