Valentine’s Day पर KRK ने करण जौहर से की ऐसी डिमांड, फैन्स भी हो गए Shocked

Valentine's Day पर KRK ने करण जौहर से की ऐसी डिमांड, फैन्स भी हो गए Shocked

मुबंई: कमाल आर खान हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने करण जौहर को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया है कि सभी चौंक गए हैं। दरअसल, कमाल ने करण जौहर को टैग करते हुए ट्वीट किया, डियर करण जौहर इस बार वैलेंटाइन डे पर मेरे पास कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो क्या तुम मेरे वैलेंटाइन पार्टनर बनना चाहोगे।

यह भी पढ़ें: हरियाणवी छोरी सपना चौधरी ने अपने ठुमकों से फैंस को बनाया दीवाना, देखिए वीडियो

कमाल के इस ट्वीट पर कई लोगों ने कमेंट किया है और इसके साथ ही उन्हें इस ट्वीट के लिए ट्रोल भी किया है। कुछ ने कहा कि आपके लिए दीपक कलाल ही ठीक रहेगा तो कोई कह रहा है कि आपको करण अच्छा जवाब देने वाले हैं। बता दें कि गुरुवार को करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही का बर्थडे है और इस खास दिन पर करण ने अपने घर पर पार्टी रखी। करण ने अपने बच्चों को बर्थडे विश करते हुए गाना भी गाया जिसका वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।

https://www.instagram.com/p/BtkpTOLHfeI/