देहरादून: पीएम मोदी अक्टूबर में केदारनाथ में नई केदारपुरी का लोकार्पण करने आ सकते है। आपको बता दे कि अक्टूबर में इन्वेस्टर्स मीट में शिरकत करने आ रहे हैं। जिसके चलते वह केदारनाथ में नई केदारपुरी का लोकार्पण भी कर सकते हैं। वही पीएम मोदी के आगमन की खबर को सुनते ही शनिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ के प्रति अगाध श्रद्धा है। केदारनाथ का पुनर्निर्माण उनके ड्रीम प्रोजेक्टस में शामिल है। इस प्रोजेक्ट पर प्रधानमंत्री कार्यालय लगातार नजर रखे हुए है। बीते वर्ष जब मोदी ने केदारपुरी में पांच परियोजनाओं का शिलान्यास किया था, तब तय किया गया था कि वर्ष 2018 में दीपावली के दौरान प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे।
यह भी पढ़े:उत्तराखंड में नही मिलेगी बारिश से राहत,मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट…
अक्टूबर में इन्वेस्टर्स समिट के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री का दौरा प्रस्तावित है। ऐसे में चर्चा जोरों पर है कि वह इसी दौरान नई केदारपुरी का लोकार्पण भी कर सकते हैं। चर्चा यह भी है कि नरेंद्र मोदी राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नौ नवंबर को भी आ सकते हैं। हालांकि, इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।