इस दिन काशी आएंगे पीएम मोदी, हजारों बच्चों के साथ मिलकर निभायेंगे ये परंपरा
वाराणसी: लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आने वाले हैं। 6 जुलाई को पीएम मोदी वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंचक्रोशी मार्ग पर काशी की विभूतियों और हजारों छात्र-छात्राओं के साथ काशी की परंपरा के अनुसार तीसरे पड़ाव रामेश्वर में पौधरोपण करेंगे। इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 पर्दे पर हुई रिलीज, पहले ही दिन कमाए इतने करोड़
पीएम मोदी भाजपा के सदस्यता अभियान के साथ 27 लाख पौधों को लगाने के अभियान की शुरुआत भी करेंगे। पौधारोपण में एक हजार से ज्यादा स्कूली बच्चे उनके साथ होंगे। तकरीबन 75 किलोमीटर लंबे पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में हर 100-100 मीटर पर पौधारोपण किया जाएगा। भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा की देखरेख में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। मंदिर के पुजारी अन्नू तिवारी ने आवास विकास प्राधिकरण द्वारा विगत वर्षों से कराए गए घटिया निर्माण कार्य की शिकायत की। इस पर उन्होंने जांच का आश्वासन दिया।