अनुष्का शर्मा के बाद अब सामने आई आलिया भट्ट की हमशक्ल, देखकर आप भी रह जाएंगें दंग

अनुष्का शर्मा के बाद अब सामने आई आलिया भट्ट की हमशक्ल, देखकर आप भी रह जाएंगें दंग

मुबंई: बीते दिनों बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा के चेहरे से मिलती-जुलती शक्‍ल वाली अमेरिकी सिंगर और सॉन्‍ग राइटर जूलिया माइकल्स की तस्‍वीर काफी वायरल हुई थी। दोनों के फैंस यह देख हैरान थे। बता दें, सेलिना गोमेज, ब्रिटनी स्पीयर्स और जस्टिन बीबर जैसे सिंगर्स के कई मशहूर गानों को जूलिया लिख चुकी हैं। अब एक और लड़की का विडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बिलकुल ‘गली बॉय’ की आलिया भट्ट की तरह नजर आ रही हैं।

अनुष्का शर्मा के बाद अब सामने आई आलिया भट्ट की हमशक्त, देखकर आप भी रह जाएंगें दंग

इसे देखकर ऐसा लगता है कि मानो वह आलिया की बहन हो। यही नहीं, वह विडियो में ऐक्‍ट्रेस की ही तरह परफॉर्म करती भी दिख रही है। बता दें, लड़की का नाम सनाया है और इसका खुलासा उसके इंस्‍टाग्राम हैंडल से हुआ है। यहीं पर उसने यह विडियो पोस्‍ट किया है। इसमें सनाया गली बॉय के उस सीन को परफॉर्म कर रही है जिसमें रणवीर की तरफ देखते हुए आलिया कहती हैं, ‘मेरे बॉयफ्रेंड से गुलू गुलू करेगी तो धोपतुइंगी ही न उसको।’ यहां देखें, विडियो…

https://www.instagram.com/p/Bs-WSq_BOsS/