News : एक ही सांप ने 11 बार डसा, 19 साल की युवती के दावे से मचा हड़कंप | Nation One
Updated: 08 December 2024Author: Nation One NewsViews: 120
News : उत्तर प्रदेश के महोबा में 19 साल की युवती के दावे में सभी के होश उड़ा दिए हैं। युवती का कहना है कि एक सांप उसके पीछे पड़ा है और वो 11 बार काट चुका है। बीते दिनों युवती बेहोश पाई गई तो परिजन लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। होश आने पर चरखारी क्षेत्र के पंचमपुरा गांव के दलपत अहिरवार की 19 वर्षीय बेटी रोशनी ने बताया कि उसे सांप ने काटा है। यही सांप पहले कई बार काट चुका है।
News : डॉक्टर नहीं कर पा रहे भरोसा
डॉक्टर युवती का इलाज जरूर कर रहे हैं, लेकिन एक ही सांप द्वारा बार-बार काटे जाने के दावे पर भरोसा नहीं कर रहे हैं। डॉक्टरों के अनुसार, हो सकता है कि यह युवती का भ्रम हो। जिला अस्पताल के डॉ. राजेश भट्ट का कहना है कि सर्प दंत के इलाज के लिए युवती को पहले भी अस्पताल लाया जा चुका है। वे खुद तीन बार उसका इलाज कर चुके हैं। डॉ. राजेश भट्ट ने आगे बताया कि इस बार भी युवती के शरीर पर डसने का निशान है। उसे एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन लगाया गया, जो सांप के डसने पर पीड़ित को लगाया जाता है, जिससे शरीर में विष का असर न हो। हालांकि इस बार डॉक्टर पूरी तरह से पुष्टि नहीं कर पा रहे हैं कि युवती को सांप ने ही डसा है। इस बीच, युवती के परिजन परेशान है। वहीं गांव वालों में दहशत का माहौल है।
News : कौशांबी जिले में भी आ चुका ऐसा ही मामला
यूपी में यह पहला मौका नहीं है, जब एक ही सांप द्वारा बार-बार काटे जाने का दावा दिया जा रहा हो। इससे पहले कौशांबी जिले में मंझनपुर तहसील के लक्ष्मना पुर गांव में एक किशोरी ने कहा था कि साल भर में सात बार सांप डस चुका है। मामला सामने आने के बाद से परिवार और गांव वाले दहशत में हैं।
Also Read : News : फास्ट फूड ही नहीं पानी की बंद बोतल भी कर रहा सेहत खराब, FSSAI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा | Nation One