वेब स्टोरी

News : तमिलनाडु में जहरीली शराब का कहर, अब तक 53 की मौत, पढ़ें | Nation One 

News : तमिलनाडु के कल्लकुरिची में जहरीली शराब पीने से 53 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं। जहरीली शराब का यह मामला 19 जून को सामने आया था, जिसके बाद से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। बताया गया कि मृतकों ने मेथेनॉल युक्त जहरीली शराब का सेवन किया था।

इधर, यह मामला सामने आने के बाद स्टालिन सरकार एक्टिव हो गई है। इसी के चलते डीएमके सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यम मा ने सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचकर यहां भर्ती मरीजों से चर्चा की। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि तमिलनाडु सरकार मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी।

कल्लाकुरिची कलेक्टर एमएस प्रशांत के अनुसार, इलाज करा रहे 193 लोगों में से 140 फिलहाल सुरक्षित हैं। कुछ लोग वेंटिलेटर पर हैं। अब तक कुल 53 लोगों की मौत हो चुकी है।

News : प्रदेश सरकार उठाएगी बच्चों का खर्च

शराब घटना में मरने वालों के बच्चों का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि जहरीली शराब त्रासदी में ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता या इनमें से किसी एक को खोया है, उनकी शिक्षा और छात्रावास का खर्च सरकार उठाएगी। स्‍टालिन ने इस घटना को ‘दर्दनाक’ बताया है।

News : सात आरोपी गिरफ्तार

जहरीली शराब मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले की तमिलनाडु पुलिस की सीबीआई सीआईडी शाखा जांच करेगी।

Also Read :News : पाक के नापाक हरकत, ‘Made In China’ ड्रोन बरामद, BSF ने चलाया था अभियान | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed