
News : अब नहीं कर सकेंगे UPI से Unlimited Payment, NPCI ने जारी की गाइडलाइन | Nation One
News : देश में डिजिटल पेमेंट का चलन ऐसा चला कि अब ज्यादातर लोगों ने अपने पास कैश रखना ही बंद कर दिया है. चलते-फिरते, हंसते- खेलते, बातें करते हुए कभी भी और कही भी UPI के जरिए लोग पेमेंट कर रहे हैं और Online payment apps जैसे Phonepe, GPay और Paytm का लुत्फ उठा रहे हैं.
लेकिन, अब UPI के माध्यम से अनलिमिटिड पेमेंट करने की सुविधा बंद हो गई है. तो अगर आपने UPI से पेमेंट करने के लिए एप खोला और बढ़िया नेटवर्क के बावजूद भी पेमेंट नहीं हो पाई तो पूरे चांस हैं कि आपकी दिन की UPI लिमिट खत्म हो गई है. UP से अब कितनी ही बार और कितना भी पेमेंट नहीं हो पाएगा. UPI दिन में कितनी बार होगा और कितने तक का होगा, इसकी एक सीमा है.
News : एक लाख रूपये UPI से ट्रांसफर किए जा सकते हैं
आपको बता दें UPI की देखरेख करने वाली ऐजेंसी NPCI की गाइडलाइन के मुताबिक, एक दिन में अधिकतम एक लाख रूपये UPI से ट्रांसफर किए जा सकते हैं. हालांकि ये लिमिट भी आपका बैंक तय करता है. जैसे की कैनरा बैंक में ये लिमिट 25000 रूपये है. वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की लिमिट एक लाख रूपये तक की है.
अब बात करते हैं कि आखिर UPI के माध्यम से एक दिन में कितनी बार पेमेंट कर सकते हैं. एक दिन में आप केवल 20 बार पेमेंट कर सकते हैं. अगर एक बार ये लिमिट पूरी हो गई तो आपको अगले 24 घंटे तक इंतजार करना पड़ेगा. ये एक स्टैंडर्ड लिमिट है और यहां भी बैंक अपने हिसाब से इसको तय कर सकते हैं.
News : PhonePe UPI
एक दिन में UPI से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सीमा है 1,00,0000 रूपये. हालांकि, यहां भी आपके बैंक का रोल मायने रखता है. बात अगर Per Day Transaction की करें तो 10 से 20 लेनदेन रोज किए जा सकते हैं. ये भी आपका बैंक ही तय करेगा.
News : GPay UPI
सारे ऐप्स और बैंक अकाऊंट मिलाकर आप दिन के 10 UPI Transaction कर सकते हैं. लिमिट होगी एक लाख रूपये प्रतिदिन
News : Paytm UPI
Paytm पर कार्यक्रम थोड़ा अलग है. दिन के साथ- साथ घंटे पर भी लिमिट है. आप दिन भर में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन एक घंटे में सिर्फ 20 हजार रुपये ही ट्रांसफर किए जा सकेंगे. पांच ट्रांजैक्शन से ज्यादा भी एक घंटे में नहीं हो सकते हैं और पूरे दिन में भी 20 बार ही UPI लेनदेन संभव है.
Also Read : UPI Payment : भारत के UPI का अब यूनाइटेड किंगडम में बजेगा डंका, जानिए सबकुछ | Nation One