NEWS : पहले किया प्रेम विवाह, फिर दहेज में मांगे 10 लाख, नहीं मिलने पर दिया तीन तलाक | Nation One
NEWS : हनुमानताल क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने पति पर दहेज में 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। कहा कि पैसे नहीं मिले तो उसने अपने घरवालों के सामने तीन तलाक देकर मुझे घर से निकाल दिया।
युवती ने घर से भागकर प्रेम विवाह किया था। पीड़िता इस मामले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और शिकायत की।
NEWS : शादी के कुछ दिनों के बाद ही शोएब का व्यवहार बदलने लगा
खातून ने बताया कि शोएब मंसूरी ने शादी के लिए मजबूर किया तो 14 सितंबर 2022 को घर से भागकर हमने निकाह कर लिया।
शोएब वैसे तो कोई काम धंधा नहीं करता है उसके पिता की जूते की दुकान है जहां वह कभी कभी जाता है। शादी के कुछ दिनों के बाद ही शोएब का व्यवहार बदलने लगा। वह हर बात में नाराज होता और मारपीट करता।
इस बीच गर्भ भी ठहरा तो जबरन बहन के हाथाें दवा खिलाकर गिरवा दिया। इस बीच शोएब ने मुझ पर अपने घर से 10 लाख रुपये लाने का दवाब बनाया। वह नौकरी के नाम पर यह रकम मांगता था।
NEWS : मेरे घरवालों ने मुझे किसी तरह अपना लिया, लेकिन…
खातून ने बताया कि मेरी मांग पर कुछ पैसे भी शोएब को दिए लेकिन उसकी मांग बढ़ती जा रही थी। बीते दस मई को शोएब ने 10 लाख रुपये की मांग को लेकर मुझे पीटा और जबरन संबंध बनाए। पैसे नहीं मिले तो उसने मेरे पिता के मकान को अपने नाम करवाने का दवाब बनाया।
जब उसकी बात नहीं मानी तो उसने मेरे घरवालों को फोन लगाया और बोला कि मैं तुम्हारी लड़की को साथ नहीं रख सकता हूं। शोएब ने मुझे तीन बार तलाक बोलकर जिदंगी से अलग कर दिया।
NEWS : पिता से करीब दो लाख रुपये दिलवाए थे
खातून ने बताया कि उसने शोएब की मांग पर अपने पिता से करीब दो लाख रुपये दिलवाए थे। इस मामले में खातून ने पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शोएब उसे पुलिस में दी शिकायत वापस लेने का दवाब बना रहा है।
इस संबंध में आधारताल थाने के उप निरीक्षक भरत बागड़ी ने कहा कि तीन तलाक का प्रकरण करीब तीन दिन पहले दर्ज हुआ। इस मामले में महिला एसआइ जांच कर रही है। जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Also Read : NEWS : फिर डराने लगी केदारनाथ में बारिश, मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां उफान पर | Nation One