NEWS : फिर चर्चा में आए धीरेंद्र शास्त्री, बोले- जल्द शादी और 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू | Nation One
NEWS : बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री हाल ही में कई सारे मुद्दों को लेकर चर्चा में रहे और आईएनएस अभी मुदद्दों को लेकर उन्हें सफाई भी देनी पड़ी। वहीं इस बीच अब धीरेंद्र शास्त्री एक और मुद्दे को लेकर चर्चा में हैं और ये मुद्दा ज्यादा बच्चे पैदा करने को लेकर है।
NEWS : हिंदुओं को करने चाहिए 3 से 4 बच्चे पैदा
दरअसल, मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में अपने आश्रम में प्रवचन दे रहे बागेश्वर धाम सरकार ने ने राय देते हुए कहा है कि हिंदुओं को कम से कम 3 से 4 बच्चे पैदा करने चाहिए। उन्होंने कहा कि, हिंदुओं को दो बच्चे परिवार चलाने के लिए पैदा करने चाहिए तो दो बच्चे देश और प्रभु राम की सेवा में समर्पित करने चाहिए।
शास्त्री ने ये भी कहा कि दो बच्चे ही अच्छे हैं, लेकिन इनमें से एक बच्चा भगवान राम की सेवा में समर्पित करना चाहिए। उसे बचपन में केवल अपने देश के लिए काम करना ही सिखाया जाना चाहिए। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा, हम भी केवल दो भाई हैं। हमारे पिता ने हमें धाम में भेज दिया।
NEWS : आबादी बढ़ने पर हो चुका है नियंत्रण
जानकरी के अनुसार, ये सभी बयान मुस्लिम आबादी की संख्या में हो रही बढ़ोतरी को लेकर है और इसे हिन्दुओं के लिए खतरा बताया जा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार के डाटा के हिसाब से देश में आबादी बढ़ने पर बड़े पैमाने पर नियंत्रण किया जा चुका है।
पिछले साल एक बहस के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी कहा था कि परिवार नियोजन और बढ़िया स्वास्थ्य सेवाओं से जनसंख्या बढ़ोतरी में स्थिरता आ चुकी है। उन्होंने कहा था कि प्रजनन दर 2% से भी नीचे आ चुकी है, जो हमें बताती है कि परिवार नियोजन अभियान सफलता की दिशा में है।
Also Read : Bageshwar Dham में मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, सुल्ताना से बनी शुभी | Nation One