NEWS : ED कस्टडी से CM केजरीवाल ने जल विभाग के लिए जारी किया पहला आदेश, पढ़ें | Nation One
NEWS : दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वे आम आदमी पार्टी की सरकार जेल से ही चलाएंगे।
उन्होंने ईडी कस्टडी से अपना पहला आदेश जारी किया है। उनका यह आदेश जल विभाग से जुड़ा है। मंत्री आतिशी मार्लेना आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी।
NEWS : 21 मार्च को गिरफ्तार हुए थे केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 मार्च की शाम गिरफ्तार हुए थे। इससे पहले ईडी की टीम ने उनके घर की तलाशी ली और 2 घंटे चली कार्रवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।
अगले दिन 22 मार्च को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 6 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया। इस समय अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में हैं। 28 मार्च की दोपहर 2 बजे उनकी दोबारा पेशी होगी।
NEWS : जेल से चलेगी सरकार
केजरीवाल ने कहा था कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाला नहीं हूं। जरूरत पड़ेगी तो जेल से सरकार चलाएंगे। मुझे यकीन है कि दिक्क्तें आएंगी, लेकिन हम काम करने की कोशिश करेंगे। दिल्ली की जनता भी यही चाहती है।
NEWS : 27 मार्च को हाईकोर्ट में सुनवाई की उम्मीद
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तारी और निचली अदालत के रिमांड के आदेश को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वकीलों का तर्क है कि दोनों फैसले अवैध हैं।
केजरीवाल रिहाई के हकदार हैं। वकीलों ने 24 मार्च तक सुनवाई की मांग की थी। हालांकि अदालत ने होली की छुट्टियों का हवाला देते हुए 27 मार्च को कोर्ट के खुलने पर केस की सुनवाई करने की बात कही है।