NEWS : केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कनाडा में प्रदर्शन, कई और देशों में भड़क सकता है आंदोलन | Nation One

NEWS : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की शराब नीति घोटाले के केस में गिरफ्तारी के बाद अब उनके समर्थक पूरे देश में बवाल तो मचा ही रहे हैं साथ ही विदेश में भी उग्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली हाईकोर्ट के उन्हें 28 मार्च तक ED की हिरासत में भेजने के बाद इस विरोध प्रदर्शन ने और जोर पकड़ लिया है। कनाडा के टोरंटो (Toronto) में आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने भारतीय दूतावास के बाहर खड़े होकर केजरीवाल के समर्थन में नारेबाज़ी की और उन्हें रिहा करने की मांग की।

NEWS : दूतावास के बाहर जोरदार प्रदर्शन

साल 2011 से कनाडा में आम आदमी पार्टी से जुड़े सुदीप सिंगला ने कहा कि उन्हें तो पहले ही पता था दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी होने वाली है। पार्टी के सदस्य बेहद परेशान हैं। सभी सदस्यों ने ये विरोध प्रदर्शन अरविंद केजरीवाल के समर्थन में किया है। ये कनाडा के ग्रेटर टोरंटो एरिया में किया गया।

पार्टी के प्रति सभी सदस्य इतने समर्पित हैं कि उन्होंने ये विरोध प्रदर्शन टोरंटो में बर्फीले तूफान के बीच किया। सिंगला ने कहा कि वाणिज्यिक दूतावास के भीतर प्रदर्शनकारी अधिकारियों से मिलना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर घुसने से रोक दिया। हालांकि काफी मान-मुनौव्वल के बाद उन्हें भीतर जाने दिया जिसके बाद उन्होंने दूतावास में संबंधित अधिकारी को ज्ञापन दिया।

NEWS : अमरीका-ऑस्ट्रेलिया में भी हो सकता है विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन करने वाले समर्थकों का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी की खबर आने के बाद कई मीटिंग्स हुईं। वो भारत सरकार के इन कठोर कदमों की निंदा करते हैं। उन्होंने केजरीवाल की तत्काल रिहाई की मांग की है।

इनका कहना है कि अगर हालात नहीं बदले तो उत्तरी अमरीका के साथ-साथ यूनाइटेड किंगडम (UK) और ऑस्ट्रेलिया जैसे दूसरे देशों में भी ऐसे विरोध प्रदर्शन हो सकते हैं।

Also Read : NEWS : केजरीवाल के लिखे पत्र को पत्नी ने जनता को पढ़कर सुनाया, इस बात का किया जिक्र | Nation One