वेब स्टोरी

देहरादून ISBT दुष्कर्म मामले में खुला नया राज, पीड़िता ने बताई ये बात
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के ISBTमें रोडवेज बस में दुष्कर्म का शिकार हुई पीड़िता के साथ उसेक सौतेले भाई ने की थी दरिंदगी। पीड़िता ने देहरादून पुलिस को बयान देते हुए खुलासा किया। पीड़िता ने बताया कि उसके साथ मुरादाबाद में भी अलग-अलग जगह कई लोगों ने दुष्कर्म किया है। इस मामले में देहरादून की पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज कर उसकी विवेचना मुरादाबाद ट्रांसफर कर दी थी। वही मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसके सौतेले भाई ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया है। सोमवार को मूंढापांडे थाने की पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी मुरादाबाद रणविजय सिंह ने बताया कि पीड़िता के सौतेले भाई को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में विवेचना जारी है। विवेचना में कोई अन्य नाम सामने आएगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

You Might Also Like

Facebook Feed