Netflix Plans: अब सस्ते होंगे नेटफ्लिक्स प्लान, जानिए वजह, ये हैं नए प्लान की कीमत | Nation One
Netflix Plans: कुछ समय से लगातार Netflix के प्लान्स सस्ते होने की चर्चा तेज़ हो रही है। आपको बता दें कंपनी एड सपोर्ट वाले अफोर्डेबल प्लान्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
उम्मीद है कि जल्द ही जनता को नेटफलिक्स के ऐड सपोर्ट प्लान्स मिल सकते हैं। कंपनी ने इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट से हाथ मिलाया है. माइक्रोसॉफ्ट नेटफ्लिक्स का ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी और सेल्स पार्टनर होगा।
इसे भी पढ़े – Laal Singh Chaddha New Song: आमिर खान की अवेटेड फिल्म का गाना “तुर कलेयां” हुआ रिलीज, जानिए क्या है खासियत | Nation One
आपको बता दें इस साल की शुरूआत में नेटफलिक्स ने जानकारी दी थी कि वह नए ऐड सपोर्ट वाले सस्ते प्लान्स इंट्रोड्यूस करेगा।
तेजी से कम हुए यूजर बेस को बढ़ाने के लिए Netflix ने यह फैसला किया है. पहली बार कंपनी का यूजर बेस कम हुआ है।
Netflix Plans: अब होंगे नए ऐड्स प्लान
रिपोर्ट्स की मानें तो Netflix नए ऐड प्लानस के लिए माइक्रोसॉफ्ट डिजाइन और मैनेजमेंट तैयार कर रहा है. नेटफलिक्स ने ऐड्स के लिए कंपनियों को इनवाइट करना भी शुरू कर दिया है।
Netflix फिलहाल 4 सब्सक्रिप्शन प्लान ऑफर करता है. इसमें आपको मोबाइल, बेसिक,स्टैंडर्ड और प्रीमियम ऑप्शन मिलेंगे।
मोबाइल प्लान की शुरूआत 149 रूपये से होती है. यानी महीने भर के लिए आपको 149 रूपये खर्च करने होंगे. वहीं बेसिक प्लान के लिए यूजर्स को 199 रूपये और स्टैंडर्ड प्लान पर 499 रूपये हर महीने खर्चने होंगे। कंपनी का टॉप प्लान 649 रुपये प्रति महीने की कीमत पर आता है।