नैनीताल: जनसभा को संबोधित करते हुए बोले हरीश रावत, कांग्रेस है तो विश्वास है

नैनीताल: जनसभा को संबोधित करते हुए बोले हरीश रावत, कांग्रेस है तो विश्वास है

नैनीताल: 11 अप्रैल को पहले चरण में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन था। वही इसी कड़ी में उत्तराखंड के नैनीताल लोकसभा सीट पर कांग्रेसी पत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वहां पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के बीच हरीश रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद हरीश रावत ने गांधी पार्क, रुद्रपुर में आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान हरीश रावत ने लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस है तो विश्वास है।

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले कांग्रेस का जनता से वादा, सरकार बनी तो गरीब परिवारों को मिलेेेंगे सालाना इतने हजार रुपये

गौर हो कि 11 अप्रैल को पहले चरण में उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी सूची का ऐलान करते हुए देश में सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। वही उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने अपने सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। नामांकन की इसी कड़ी में आज कांग्रेस के नैनीताल सीट के उम्मीदवार हरीश रावत ने अपना नाम दाखिल किया।