Nach Baliye 9: प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने किया शो छोड़ने का एलान

नच बलिए 9

नच बलिए 9 के फिनाले की रेस शुरू हो गई है। शो क्वाटर फाइनल में पहुंच चुका है। प्रिंस नरूला और युविका चौधरी नच बलिए 9 के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शुमार हैं। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि प्रिंस-युविका के एक फैसले ने वहां मौजूद जजेस और ऑडियंस को हैरान-परेशान कर दिया है।

शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है। अंतिम पड़ाव पर पहुंचकर प्रिंस नरूला ने शो छोड़ने का फैसला किया है। वीडियो में प्रिंस कह रहे हैं- हम शो से क्विट करना चाहते हैं। हम इस शो में आगे नहीं बने रह पाएंगे। ये कहने के बाद प्रिंस इमोशनल हो जाते हैं।

https://www.instagram.com/p/B3rXC-Qlae3/

प्रिंस की ये बात सुन वहां मौजूद होस्ट मनीष पॉल, रवीना टंडन , अहमद खान और बाकी के सभी कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका लगता है। बता दें, पहले दिन से प्रिंस-युविका की परफॉर्मेंस काफी पसंद की जा रही है।