
मसूरी में बरसी आसमानी आफत,मार्ग बाधित….
मसूरी: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश से अब जन जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वही पहाड़ो की रानी मसूरी में भी कुछ दिनो से लगातार मुसलाधार बारिश से हो रही है। जिससे अब बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। लगातार हो रही इस तेज बारिश से अब लोगों को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि भारी बारिश से मसूरी- देहरादून मार्ग बार -बार अवरूद्ध हो रहा है। जिससे वहां से रोज गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगातार हो रही इस भारी बारिश से मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के पास कुछ दिनों पूर्व में हुए भारी भूस्खलन के बाद सड़क पर लगातार मलबा आ रहा है। जिसके चलते वहां पर लगातार सड़क मार्ग अवरूद्ध हो रहा है। इसी के चलते आज सुबह भी हुई भारी बारिश के कारण मसूरी मार्ग पर मलबा आ गया है। जिससे आवाजाही ठप हो गई है। वही आसपास के स्थानीय लोगों को रोज आवाजाही करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
देहरादून- मसूरी रोड़ अवरूद्ध होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। जिसके बाद घंटो बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से सड़क पर से मलबा हटाया। जिसके बाद मार्ग खुला। यह आसमानी आफत अब लोगों के लिए मुसीबत बनकर रह गई है। इस बारिश ने ना जाने कितने लोग बेघर हो गए है और ना जाने कितने लोग मर गए है।