मुंबई पुलिस ने किया रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों के TRP फर्जीवाड़े का पर्दाफाश | Nation One
14 जून को फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद चल रहे केस में मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का एक बड़ा बयान सामन आया है। गुरुवार को मुंबई पुलिस कमिश्ननर परमबीर सिंह ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि कुछ चैनल्स फॉल्स टीआरपी का रैकेट चला रहे हैं।
परमबीर सिंह ने कहा कि इस रैकेट के जरिए टीआरपी को मैनुपुलेट किया जा रहा था। सिंह ने कहा कि इसके जरिए फेक एजेंडा चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें जिन चैनलों का नाम सामने आया है वो हैं, रिपब्लिक भारत और बाकी दो हैं- फखत मराठी और बॉक्स सिनेमा।
पुलिस कमिश्नर सिंह ने कहा कि चैनल से जुड़े किसी भी व्यक्ति, चाहे वह कितने भी शीर्ष प्रबंधन से जुड़ा और सीनियर हो, से पूछताछ की जाएगी। यदि मामले में उनकी संलिप्तता है तो उनसे पूछताछ होगी। यदि किसी अपराध का खुलासा होता है कि अकाउंट को सीज किया जाएगा और अन्य कार्रवाई की जाएगी।
वहीं रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने इस मामले पर कहा है कि वो मुंबई पुलिस कमिश्नर के खिलाफ वो कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस कमिश्नर इसलिए गलत आरोप लगा रहे हैं क्योंकि सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर हमने उनसे सवाल किये थे। अर्नब ने अपने बयान में कहा, उन्हें सार्वजनिक रूप से माफीनामा जारी करना चाहिए या फिर कोर्ट में हमारा सामना करने को तैयार रहें।’