MonkeyPox: देश में हुई मंकीपॉक्स की एंट्री, यहां मिला पॉजिटिव मामला, अब तक नही हैं बीमारी का कोई इलाज | Nation One
MonkeyPox: जहां एक तरफ कोरोना काल खत्म ही होनें लगा था । वहीं अब एक बार फिर देश के लिए टेंशन बढ़ गई है।
बता दें कि केरल के कोल्लम में मंकीपॉक्स का पहला केस मिलने की पुष्टि हुई है।
इस दौरान राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि विदेश से लौटे एक व्यक्ति में लक्षण दिखने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। साथ ही सैंपल एकत्र कर टेस्टिंग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी भेजे गए थे।
MonkeyPox: केंद्र सरकार ने जारी किए निर्देश
जानकारी के अनुसार, भारत सरकार ने एक दिन पहले ही सभी राज्यों को पत्र लिखकर मंकीपॉक्स को लेकर आगाह किया था और दिशा-निर्देश जारी किए थे।
दरअसल केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश में कहा है कि सभी संदिग्धों की निगरानी और उनकी टेस्टिंग की जानी चाहिए और बेहतर सर्विलांस की व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही कहा है कि संक्रमित व संदिग्ध मरीज को आइसोलेशन में रखना होगा।
अब तक नही है कोई इलाज
मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित होने वाले मरीज के लिए समय पर बेहतर इलाज की व्यवस्था होनी चाहिए। हालांकि बीमारी के लक्षण दिखने में 6 से 13 दिन लग जाते हैं। लेकिन इस वायरस का अब तक कोई इलाज नहीं है।