अमेठी में वाणिज्य कर विभाग द्वारा व्यापारी संपर्क अभियान

उत्तरप्रदेश के अमेठी में प्रदेश सरकार के निर्देश पर वाणिज्य कर विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित व्यापारी संपर्क अभियान के अन्तर्गत एक मेगा सेमिनार का आयोजन कर जिले के सभी व्यापारियों के साथ एक बैठक की गई । इस बैठक में सीडीओ प्रभु नाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए अपर आयुक्त व्यापार कर, अयोध्या मण्डल गिरीश चन्द्र मिश्रा ने कहा कि GST के पंजीकृत व्यापारियों के लिए ये एक सम्मान का प्रतीक है। इसमें सभी काम घर बैठे ऑनलाइन किया जा सकते हैं साथ ही आपको कार्यालय के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे। जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा का लाभ भी मिलेगा । जबकि इसके लिए कोई प्रीमियम अलग से देने की जरूरत नहीं है। शून्य की खरीद बिक्री से संबंधित रिटर्न एसएमएस के माध्यम से भी दिया जा सकता है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पेंशन योजना का लाभ मिलेगा। अपर आयुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीणांचलों के व्यापारियों से भी बात की।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट