#Me Too: अब उत्तराखंड की इस अभिनेत्री ने कहा, शराब पीने के बाद बदल जाते थे आलोक नाथ….

उत्तराखंड

देहरादून : #MeToo कैंपेन की चपेट में आए बॉलीवुड में संस्कारी बाबू के नाम से पहचाने जाने वाले आलोक नाथ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। वहीं आलोक नाथ के साथ काम कर चुकीं देहरादून निवासी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने भी उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ज़रूर पढ़ें : उत्तराखंड : कार की चपेट में आने से बीजेपी नेता की मौत, पुत्री घायल

एक शाम आलोक नाथ शराब पीकर लड़खड़ाते हुए…

बकौल हिमानी बात उन दिनों की है जब वो 80 के दशक में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) में कलाकारी के गुर सीख रही थीं। तब एनएसडी में ही मौजूद आलोक नाथ उनसे तीन साल सीनियर थे। वो बताती हैं कि एक शाम आलोक नाथ शराब पीकर लड़खड़ाते हुए गर्ल्स हॉस्टल में उनके कमरे में आ धमके। वो कुछ कहते हुए उनकी ओर बढ़ने लगे। आलोक नाथ को इस हालत में अपने कमरे में देखकर हिमानी घबरा गईं और उनसे बाहर जाने को कहा, लेकिन वो नहीं रुके और कमरे में और अंदर आने लगे। हिमानी बताती हैं कि वो जोर-जोर से चिल्लाकर उन्हें बाहर जाने को कहने लगीं। किस्मत अच्छी थी कि इस दौरान उनकी आवाज सुनकर उनकी रूम मेट और अन्य लोग मौके पर आ गए, जिसके बाद आलोक नाथ को कमरे से बाहर भेजा गया।

उत्तराखंड

उस दौरान लोग इतने जागरूक भी नहीं थे और मन में डर भी…

वो कहती हैं कि वो जब भी अपनी बायोग्राफी लिखेंगी, उसमें परत दर परत सब कुछ लिखेंगी। अभिनेत्रियों के कई दशक पुरानी बातें अब उजागर करने और तब चुप्पी साधे रखने के सवाल पर हिमानी कहती हैं कि वो दौर अधिकतर लड़कियों के करिअर की शुरुआत का था, उस दौरान लोग इतने जागरूक भी नहीं थे और मन में डर भी रहता था कि अगर एक्टर के खिलाफ ही कुछ बोल दिया तो कोई यकीन करेगा भी या नहीं।
कहा कि मुझे डर था कि कुछ बोल दिया तो फिल्म से ही छुट्टी न हो जाए। ऐसा कई लड़कियों के साथ हुआ भी। हिमानी कहती हैं कि अपने साथ हो चुकीं पुरानी बुरी घटनाओं को हिम्मत जुटाकर अगर कोई आज उजागर कर रहा है तो उसकी निंदा नहीं बल्कि सराहना करनी चाहिए।