मन की बात: आखिर क्यों पीएम मोदी ने शेयर की लता मंगेशकर से फोन पर हुई बातचीत
पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उस फोन रिकॉर्डिंग को सुनाया जो उन्होंने लता मंगेशकर से बात की थी। पीएम मोदी ने अमेरिका रवाना होने से पहले लता मंगेशकर को फोन कर जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी थी। उन्होंने मशहूर गायिका को 90वें जन्मदिन की बधाई देने के अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि यह बड़ी बहन और छोटे भाई के बीच हुए संवाद जैसा था।
किसी छोटे भाई और बड़ी दीदी के बीच दुलार…
पीएम मोदी ने लता से टेलिफोन पर हुई बातचीत के क्लिप को ‘मन की बात’ में शेयर किया। पीएम ने कहा, ‘लता दीदी से बात करने का अनुभव ऐसा ही था जैसा किसी छोटे भाई और बड़ी दीदी के बीच दुलार का होता है। आज की मन की बात में देश की महान शख्सियत की बात करूंगा। हम सभी हिंदुस्तानवासियों को उनके प्रति बहुत सम्मान है और लगाव है। वो उम्र में हम सभी से बहुत बड़ी हैं, हम उन्हें लता दीदी कहते हैं। लता दीदी 28 सितंबर को 90 वर्ष की हो रही हैं। अमेरिका रवाना होने से पहले मैंने फोन पर उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी।’
#Breaking | Listen in: PM @narendramodi wishes Indian playback singer, Lata Mangeshkar on her 90th birthday through his monthly radio broadcast, 'Mann Ki Baat'. pic.twitter.com/zXQTLW96JC
— TIMES NOW (@TimesNow) September 29, 2019
लता मंगेशकर ने पीएम मोदी से अगली मुलाकात में फिर…
पीएम मोदी ने स्वर सम्राज्ञी के साथ अपनी आत्मीयता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि लता दीदी की मां भी गुजराती थीं और जब भी मुझे दीदी से मिलने का सौभाग्य मिला तो उन्होंने कोई न कोई गुजराती खाना मुझे खिलाया। लता मंगेशकर ने पीएम मोदी से अगली मुलाकात में फिर से गुजराती खाना खिलाने का वादा भी किया।
ये भी पढ़ें: पिथौरागढ़: मां की गोद से 3 साल के मासूम को छीनकर ले गया तेंदुआ, इस हालत में मिला शव