रिश्वत लेने के मामले में मनीष सिसोदिया के ओएसडी का साथी भी गिरफ्तार
दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। इसी बीच एक बड़ी खबर आई है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ओएसडी जी के माधव पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है। सीबीआई द्वारा जीके माधव को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही जीके माधव के साथी धीरज गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है। धीरज गुप्ता पर भी रिश्वतखोरी और दलाली का आरोप है।
सीबीआई के अधिकारियों को पूछताछ एवं तलाशी के दौरान कई नगदी एवं दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। भाजपा सांसद परवेश वर्मा ने इस पर तीखा बयान देते हुए कहा है कि मनीष सिसोदिया इसी पैसे से शाहीन बाग में बिरयानी बांटा करते हैं। जीके माधव को आज सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। वहीं मनीष सिसोदिया ने इस पर बयान दिया है कि भ्रष्टाचार में लिप्त रहने वाला कोई भी हो उसे सजा मिलनी ही चाहिए।