Maharashtra : शराब की दुकानों के नाम देवी-देवताओं पर रखने पर महाराष्ट्र सरकार ने लगाई पाबंदी | Nation One
Maharashtra : महाराष्ट्र में शराब की दुकानों के नाम देवी-देवताओं और महापुरुषों के नाम पर रखने पर महाराष्ट्र सरकार ने पाबंदी लगा दी है। ऐसी कोई भी शराब की दुकान जिनका नाम देवी-देवताओं या महापुरुषों या ऐतिहासिक किलों के नाम पर रखा गया है उन्हें नाम बदलने के लिए 30 जून तक मोहलत दी गई है।
राज्य के कई ठिकानों पर शराब की दुकानें, बार का नाम किसी देवी-देवता या महापुरुष के नाम पर रखे जाने का चलन दिखाई दे रहा है। इस बारे में कुछ सामाजिक संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिकायत की थी। विधानमंडल में यह मुद्दा उठाया गया था। अब इस पर राज्य के गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर पाबंदी लगा दी है।
Maharashtra : महापुरुषों को लेकर हर एक व्यक्ति के मन में सम्मान का भाव
आदेश में कहा गया है कि राज्य के स्वर्णिम इतिहास के गवाह गढ और किले, साथ ही महापुरुषों को लेकर हर एक व्यक्ति के मन में सम्मान का भाव है। ऐसे में देवी-देवता, महापुरुष और गढ-किलों के नाम का इस्तेमाल करते हुए उनके नाम पर शराब की दुकानें, बार खोलने से इन देवी-देवताओं, महापुरुषों और ऐतिहासिक इमारतों की प्रतिष्ठा गिरती है। साथ ही धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस भी लगती है। इससे सामजिक वातावरण भी दूषित होता है।
महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए आदेश में यह साफ किया गया है कि राज्य के गढ़ और किले और महापुरुषों समेत सबकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान और सामाजिक सौहार्द्र कायम रखना यह अपना पहला कर्तव्य है।
इसलिए राज्य में जहां भी किसी भी तरह की शराब बिक्री की जाती है, ऐसी जगहों का नाम किसी भी धार्मिक प्रतीकों, देवी-देवताओं, महापुरुषों, ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम पर रखने पर पाबंदी लगाई जा रही है।
Maharashtra : 30 जून तक अपनी दुकान का नाम बदल लें
राज्य में शराब की दुकानों और बार के नाम किन-किन महापुरुषों और गढ़- किलों के नाम से नहीं रखे जाएं, इसकी एक सूची गृह विभाग की ओर से जारी की गई है। इस सूची में 56 महापुरुषों और प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नाम और राज्य के 105 गढ-किलों के नाम शामिल हैं।
अगर किसी भी शराब की दुकान या बार का नाम देवी-देवताओं, महापुरुषों या गढ़-किलों के नाम पर है तो वे 30 जून तक अपनी दुकान का नाम बदल लें। यह सूचना महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग की ओर से दी गई है।
यह भी पढ़ें : Loudspeaker Controversy : MNS ने शिवसेना भवन पर किया हनुमान चालीसा का पाठ, भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती | Nation One