कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर सरकार द्वारा लॉक डाउन किये जाने की घोषणा से सबसे ज्यादा रोजी रोटी की समस्या रोज खाने कमाने वाले लोगों के सामने उतपन्न हो गयी है। जिससे सरकार बहुत चिंतित है।
इस विकराल समस्या से चिंतित जय श्रीराम जय शनि देव भोजन वितरण जल 108 फुट श्री संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर करोल बाग महंत सूरज गिरी ने गरीबो के लिए भोजन के पैकेट बांट कर उनकी पेट की भूख को शांत किया।