गरीब लोगों में महंत सुरज गिरी ने किया भोजन वितरण | Nation One

कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर सरकार द्वारा लॉक डाउन किये जाने की घोषणा से सबसे ज्यादा रोजी रोटी की समस्या रोज खाने कमाने वाले लोगों के सामने उतपन्न हो गयी है। जिससे सरकार बहुत चिंतित है।

इस विकराल समस्या से चिंतित जय श्रीराम जय शनि देव भोजन वितरण जल 108 फुट श्री संकट मोचन धाम हनुमान मंदिर करोल बाग महंत सूरज गिरी ने गरीबो के लिए भोजन के पैकेट बांट कर उनकी पेट की भूख को शांत किया।