महाबलीपुरम: सैर पर निकले पीएम मोदी ने समुद्र तट पर की साफ-सफाई, शेयर की विडियो

पीएम मोदी

पीएम मोदी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से अनौपचारिक बातचीत के लिए तमिलनाडु के महाबलीपुरम (ममल्लापुरम) में हैं। वहीं पीएम मोदी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीएम खुद समुद्र तट पर पड़े कूड़े को उठा रहे हैं। इसका वीडिया प्रधानमंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘आज सुबह ममल्लापुरम के एक तट पर करीब 30 मिनट तक प्लॉगिंग (जॉगिंग के साथ साफ-सफाई) की। हम सभी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे सार्वजनिक स्थान साफ-सुथरे रहें। साथ ही हमें यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि हम फिट और स्वस्थ रहें।’

ये भी पढ़ें:यात्रीगण कृपया ध्यान दें… इन 10 दिनों तक देहरादून आने-जाने वाली 12 ट्रेनें रहेंगी रद