Loudspeaker Controversy : यूपी में लाउडस्पीकर के लिए CM योगी ने जारी की गाइडलाइंस, जानिए क्या है विवाद | Nation One

Loudspeaker Controversy

Loudspeaker Controversy : देश में बीते कुछ दिनों से लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद को लेकर यूपी में योगी सरकार सख्ती से पेश आती नजर आ रही है। लाउडस्पीकर विवाद को लेकर कानून व्यवस्था ना बिगड़ पाए इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए निर्देश जारी किए हैं।

सीएम योगी ने लाउडस्पीकर विवाद को लेकर पुलिस प्रशासन को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें आने वाले अक्षय तृतीया और ईद का त्यौहार एक ही दिन पड़ रहा है। जिसको लेकर कानून व्यवस्था मजबूत की जा रही है।

Loudspeaker Controversy : परिसर के भीतर रहे लाउडस्पीकर की आवाज

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि धार्मिक आजादी सबको है लेकिन लाउडस्पीकर एवं माइक की आवास परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए। धार्मिक विचारधारा के मुताबिक सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता प्राप्त है।

लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी आवाज परिसर के बाहर ना जाए जिससे अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। इस अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नए स्थलों पर लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी।

Loudspeaker Controversy : महाराष्ट्र सरकार पहले ही ले चुकी है फैसला

लाउडस्पीकर विवाद को लेकर महाराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है भारत सरकार के फैसले के तहत महाराष्ट्र में अब धार्मिक स्थलों पर आवश्यक लगाने से पहले राज्य सरकार से अनुमति लेना जरूरी हो गया है। महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने से पहले प्रशासन की इजाजत लेना जरूरी है।

Loudspeaker Controversy : क्या है लाउडस्पीकर विवाद

लाउडस्पीकर विवाद की शुरुआत महाराष्ट्र की नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे के बयान के बाद शुरू हुई थी दरअसल राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार को चेतावनी दी थी उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें।

और यदि सरकार द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है तो महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से मस्जिदों के बाहर स्पीकर लगाए जाएंगे और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। नवनिर्माण सेना ने यह भी संकेत दिए थे कि वह इस मामले से पीछे हटने वाले नहीं है। और उन्होंने देशभर के हिंदुओं से एकजुट होने की अपील भी की थी।

यह भी पढ़ें : Blast in Kabul : धमाकों से दहली अफगानिस्तान की राजधानी काबुल, स्कूल के पास हुए तीन ब्लास्ट | Nation One