Lakhimpur Kheri Violence: बेटे पर उंगली उठाने पर बौखलाए अजय टेनी, पत्रकारो से की बदसलूखी | Nation One
लखीमपुर कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या का केस दर्ज हो चुका है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष लगातार टेनी के इस्तीफे की मांग कर रहा है।लेकिन कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
बता दें कि आरोपों के घेरे में आए टेनी अब अभद्रता औऱ बदसलूखी पर उतर आए हैं। लखीमपुर खीरी में जब एबीपी न्यूज के संवाददाता नवीन ने जब मंत्री जी से एसआईटी जांच को लेकर सवाल पूछा तो वो भड़क गए, अभद्रता करने लगे।
एबीपी न्यूज के रिपोर्टर को डराने-धमकाने की कोशिश की।वहीं मौजूद एक और पत्रकार का मोबाइल बंद करवाने की भी कोशिश करने लगे।
इससे पहले केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों में हंगामा हुआ। राज्यसभा में विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित की गई।
लखीमपुर कांड को लेकर SIT ने अपनी जांच में खुलासा किया है कि किसानों की हत्या सोची-समझी साजिश थी।मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत 14 लोगों पर जांच के बाद धाराएं बदल दी गई हैं।अब आशीष मिश्रा पर गैर इरादतन हत्या नहीं बल्कि हत्या का मुकदमा चलेगा।