कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 71.61 प्रतिशत हुई, पढ़े पूरी खबर | Nation One

देश में एक दिन में रिकॉर्ड 57 हजार से अधिक कोविड-19 मरीज ठीक हुए है। इसके साथ ही संक्रमण से स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या 20 लाख के और करीब पहुंच गई है। अब तक 18 लाख 8 हजार 936 मरीज ठीक हो चुके हैं। स्‍वस्‍थ होने की दर 71 दशमलव छह-एक प्रतिशत हो गई है। मृत्‍यु दर निरंतर और स्थिर रूप से घट रही है। अब कोविड मृत्‍यु दर एक दशमलव नौ-चार प्रतिशत है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 65 हजार दो लोग संक्रमित हुए। इसके साथ ही संक्रमितों व्‍यक्तियों की कुल संख्‍या 25 लाख 26 हजार 193 हो गई है। इनमें से छह लाख 68 हजार 220 व्‍यक्तियों का इस समय इलाज चल रहा है। एक दिन में 996 लोगों की मृत्‍यु हो गई। अब तक 49 हजार 36 लोगों की इस संक्रमण से मृत्‍यु हुई है।