जानें CAA के समर्थन में जनसभा के दौरान भाजपा सांसद अजय भट्ट ने कही कौन सी बड़ी बात

काशीपुर में सीएए के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से सांसद अजय भट्ट मौजूद रहे। सांसद अजय भट्ट के काशीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट लागू करने के बाद लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है। जिसको लेकर भाजपा जगह-जगह जनसभा कर लोगों को सीएए की सही जानकारी देने और उसका मतलब समझाने के लिए जनसभाओं का आयोजन कर रही है। जिसके चलते आज काशीपुर में सीएए के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नैनीताल उधम सिंह नगर सीट के सांसद अजय भट्ट ने लोगों में विपक्ष द्वारा सीएए को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने का प्रयास किया।

सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत में रहने वाले सभी धर्मों को एक साथ लेकर चल रहे हैं, लेकिन विपक्ष के लोग प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को गलत तरीके से जनता के सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ता जन जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों को घर-घर जाकर सीएए की जानकारी देने का काम कर रहे है। वहीं काशीपुर में सांसद अजय भट्ट के प्रथम आगमन पर आयोजित जनसभा में भाजपा कार्यकर्ता भीड़ जुटाने में भी असमर्थ दिखाई दिए। जिसका नतीजा है कि सांसद के कार्यक्रम में अधिकतर कुर्सियां खाली दिखाई दी।