
KGF 2 Hindi Box Office Collection Day 21: KGF 2 ने इन आंकडो से आमिर की दंगल को दी धोबी पछाड़, बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म | Nation One
KGF 2 Hindi Box Office Collection Day 21: इन दिनो साउथ की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है।
जहां एक तरफ राम चरण की फिल्म आरआरआर ने कई रिकॉर्ड बनाए थे। वहीं अब साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने हदें ही पार कर दी है। बता दें कि फिल्म जमकर कमाई कर रही है।

जानकारी के लिए बता दें फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हुई थी। लेकिन अब तक फिल्म का धमाल सिनेमाघरों मे देखने को मिल रहा है। देखा जाए तो बॉक्स ऑफिस पर आए फिल्म को 21 दिन पूरे हो गए है।
इसे भी पढे़ – Facebook: इस लिंक के जरिए हो सकता है FB अकाउंट और पेज Hack, जान लीजिए Hackers की ये ट्रिक| Nation One
KGF 2 Office Collection Day 21: KGF 2 ने Box Office पर किया कमाल
एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल कर के दिखाया है। वहीं फिल्म के ताजे आंकड़ें देखने से तो लग रहा है की फिल्म कई नए रिकॉर्ड बनाने वाली है।
वहीं फिल्म को ईद की छुट्टी के दिन बेहद देखा गया है। इतना जबर्दस्त रेस्पॉन्स का असर वो भी सिर्फ दो दिनों में देखकर काफी हैरानी हो रही है।

केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी दो दिनों मे करीब 18 करोड़ रुपये कमाकर ट्रेड पंडितों को चकित कर दिया ।
KGF 2 Hindi Box Office Collection Day 21: इस वजह से किया लोगो को आकर्षित
फिल्म के सामाजिक सौहार्द के प्लाँट ने बड़ी तादाद में लोगों को खींचा । वहीं अब फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी की तुलना आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से की जा रही है।
जी हां, ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ‘दंगल’ से भी आगे निकल गई है जिसने साल 2016 में बॉक्स ऑफिस पर 387.38 करोड़ रुपये कमाए थे।

इसे भी पढे़ – Bollywood: ऐक्टिंग छोड़ ढाबे पर झूठे बर्तन धोने लगे थे ये मशहूर ऐक्टर, रोहित शेट्टी लाए वापस | Nation One
देखा जाए तो फिल्म पूरी समाजिक तत्वों पर आधारित है। जिसे देखने हर धर्म और समुदाय के लोग भर भरकर आ रहे हैं । सिनेमाघरों में फिल्म के लिए मेले देखने को मिल रहे है।

केजीएफ चैप्टर 2’ फिल्म की कुल नेट कमाई ईद के दिन तक 752.90 करोड़ रुपये तक थी। साथ ही हिंदी में 382.90 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।
वहीं अब ईद के बाद की बात करें तो यानी फिल्म ने रिलीज के 21वें दिन भी बढ़िया माहौल बनाए रखा। सभी भाषाओं में मिलाकर करीब 11.40 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।
KGF 2 Hindi Box Office Collection Day 21: ये है KGF 2 के शुरुआती आंकड़े
लेकिन आपको बता दें कि फिल्म ने हिंदी में शुरुआती आंकड़ों के हिसाब से करीब आठ करोड़ रुपये, कन्नड़ में करीब दो करोड़ रुपये, तेलुगू में करीब 80 लाख रुपये, तमिल में करीब एक करोड़ रुपये और मलयालम में करीब 50 लाख रुपये कमाए हैं। आंकड़ों में थोड़ा बहुत फेरबदल भी हो सकता है।
इसे भी पढे़ – Entertainment News: अर्पिता खान की ईद पार्टी में बॉलीवुड सितारों ने लगाई रौनक, इस कपल ने खींचा सबका ध्यान | Nation One
वहीं बुधवार तक की कमाई मिलाकर फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने हिंदी में कुल कमाई करीब 391 करोड़ रुपये हो गई है। और, ये बस हिंदी में 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘बाहुबली 2’ से कम है।
वर्ल्डवाइड कर चुकी है 1000 करोड़ से ज्यादा कमाई
यश की लीड रोल वाली फिल्म खाली वर्ल्डवाइड पर भी अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 1034.85 करोड़ रुपये हो गई है।
हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 5 फिल्में ये है –
