देहरादून मसूरी में लगातार बारिश हो रही है ऐसे में जहां केंपटी फॉल में एक बार फिर झरने का रौद्र रूप दिखाई दिया। वही मसूरी देहरादून रोड भी बाधित हो गई है।
बता दें कि गलोगी बैंड व ऋषि आश्रम के समीप मसूरी दून मार्ग पर मलबा आने से रास्ता घंटों बंद रहा। साथ ही सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
उत्तराखंड में पिछले कुछ हफ्तों से हो रही बारिश के चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं तो कुछ हिस्सों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ रही हैं।
इस बीच मसूरी स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केम्प्टी फॉल्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि जलस्तर काफी बढ़ गया है।
बारिश के चलते कैम्पटी फॉल का पानी उफनाया हुआ है। बारिश के चलते कैम्पटी फॉल समेत पूरे मसूरी में सन्नाटा है। वहीं आपको याद दिला दें कि यह वहीं स्थान है, जब कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करते हुए लोग कैम्पटी फॉल में नहाने का लुत्फ उठा रहे थे।
उत्तराखंड के लोगों को अभी बारिश से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
देखें वीडियों –