![कटरीना और विक्की की शादी को हुआ एक महीना, एक्ट्रेस ने शेयर की खास तस्वीर | Nation One](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2022/01/vicky_kaushal_katrina_kaif_wedding_pic-sixteen_nine-850x560.jpg)
कटरीना और विक्की की शादी को हुआ एक महीना, एक्ट्रेस ने शेयर की खास तस्वीर | Nation One
9 जनवरी यानी कि आज कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को पूरा एक महीना हो चुका है। आजकल चल रहे मंथ एनीवर्सरीज के ट्रेंड को फॉलो करते हुए कटरीना कैफ ने भी एक तस्वीर शेयर की।
इस तस्वीर में कटरीना और विक्की एक दूसरे को हग करते नजर आए। इस तस्वीर के साथ कटरीना ने लिखा, हैप्पी वन मंथ माय लव। कैप्शन के साथ कटरीना ने एक हार्ट स्टीकर लगाया।
बता दें कि कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर साल 2021 में शादी की। ये शादी राजस्थान के सवाई माधोपुर में हुई थी। इस शादी के लिए होलट सिक्स सेंसेस चौथ का बरवाड़ा को बुक किया गया था।
शादी में नो फोन-नो फोटो पॉलिसी अपनाई गई और शादी के बाद खुद विक्की और कटरीना ने अपने खास दिन की तस्वीरें शेयर कीं।
कुछ दिन पहले ही कटरीना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में कटरीना का स्टाइलिश मंगलसूत्र नजर आ रहा था। कटरीना को देखकर लग रहा है कि वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को बहुत इंजॉय कर रही हैं।
कटरीना ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए घर वाले इमोजी के साथ समझाया है कि ये फोटोज उनके घर पर ही ली गई हैं। कटरीना के घर के इंटीरियर्स को देखें तो उनका घर बेहद सिंपल और सोबर तरीके से सजाया हुआ है।
इस घर के हर कोने में काफी शानदार सनलाइट भी नजर आ रही है। वहीं, कटरीना का स्टाइलिश अंदाज भी उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। कई लोगों ने कटरीना के पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछा है कि क्या ये तस्वीरें विक्की कौशल ने ली हैं ?