Kanwar Yatra 2022: कलियुग में भी जिंदा है श्रवण कुमार, कांधे पर उठाकर मां-बाप को भोले का भक्त करा रहा कांवड़ यात्रा| Nation One
Kanwar Yatra 2022: सावन के पावन महीने में सबसे ज्यादा उतसुक्ता भोले के भक्तों में देखने को मिलती है।और खासतौर से इस साल क्योकिं पूरे 2 साल के अंतराल के बाद कांवड़ यात्रा हो रही है।
पूरे हर्षोउल्लास के साथ कांवड़ यात्रा पूरे उत्साह के साथ चल रही है। तमाम तरह की खूबसूरत और बेमिसाल कांवड़ देखने को मिल रही हैं। साथ ही साथ कांवड़ियों का जोश भी दिख रहा है। लेकिन इस बीच कांवड़ यात्रा के दौरान कलियुग के श्रवण कुमार की तस्वीर भी सामने आई है।
जहां एक तरफ देश में माता पिता को धुतकारा जा रहा है, जवान होने के बाद घर से बाहर निकाला जा रहा है, वृद्ध आश्रम में हर साल बुजूर्गों के आंकड़े बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक युवक अपने माता- पिता को डोली में बिठाकर कंधे पर उठाकर कांवड़ यात्रा कर रहा है।
Kanwar Yatra 2022: इन तस्वीरों को देख भावुक हुए लोग
सड़क पर मां-बाप के साथ कांवड़ यात्रा कर रहे इस कावड़िए को देखकर जहां कुछ लोग हैरान है तो वहीं कुछ लोग माता-पिता के लिए ऐसी सम्मान की भावना देखकर तारीफें करते नहीं थक रहे हैं। कावड़ यात्रा के दौरान सामने आई तस्वीरों को देख कर हर कोई भावुक हो गया है।
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई जिसमें युवक कंधे पर अपने मां-बाप को उठाकर यात्रा करते हुए नजर आ रहा हैं।
तस्वीरों में दिख रहा है कि युवक के माता-पिता की आंखो पर पट्टी बंधी हुई हैं. युवक का कहना है कि, ये यात्रा करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।
उन्होंने ये भी बताया कि, मैंने अपनी माता-पिता की आंखों पर पट्टी इसलिए बांधी हैं जिससे वो मेरी कठिनाई देखकर परेशान न हों. युवक की इस बात ने सबको अचरज में डाल दिया है। आज के इस मतलबी दौर में ऐसा बेटा पाने वाले मां-बाप का जीवन वाकई सफल हो गया।