बॉक्स ऑफिस पर जलवे बिखेर रही कबीर सिंह, टॉप 10 लिस्ट में शामिल होने से महज कुछ ही दूर
मुंबई: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह का बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है। फिल्म ने शुरूआती दौर में अच्छी कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई है। ये फिल्म भारत में सर्वाधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल होने से महज कुछ ही दूर है। बुधवार की कमाई के साथ ही कबीर सिंह इस लिस्ट में 10वें नंबर पर आ जाएगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अगले 5 दिन और बरसेगी आसमानी आफत, इन नौ जिलों के लिए जारी हुआ हाई अलर्ट
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक़ तीसरे हफ्ते में मंगलवार तक कबीर सिंह की कमाई 243.17 करोड़ हो चुकी है। बताते चलें कि टॉप कमाई की लिस्ट में 10वें नंबर पर आने के साथ ही कबीर सिंह साल 2019 में सबसे ज्यादा रुपये कमाने वाली फिल्म भी बन जाएगी।