Jammu-Kashmir : अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2-3 आतंकियों को घेरा | Nation One
Jammu-Kashmir के अनंतनाग के अंदवान सागम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार की सुबह मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। खुफिया एजेंसियों के इनपुट्स के आधार पर सुरक्षाबलों और पुलिस ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। इस बात की पुष्टि कश्मीर जोन की पुलिस ने कर दी है।
Jammu-Kashmir : सुरक्षाबल आतंकियों के सफाए में जुटे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकी साजिश को विफल कर रहे हैं और अवैध रूप से घुसपैठ कर रहे आतंकियों का सफाया भी कर रहे हैं।
यही कारण हैं कि सुरक्षाबलों की कार्रवाई से आतंकी बौखला गए है और हर दिन किसी नई साजिश की प्लानिंग कर रहे हैं। साथ ही, कई बार अवैध रूप से भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसपैठ की कोशिश भी कर रहे हैं।
Jammu-Kashmir : उरी में भी सुरक्षाबलों ने चलाया था अभियान
बीते शनिवार को सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में तड़के आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी, लेकिन सतर्क सुरक्षाबलों ने इस साजिश को नाकाम कर दिया।
सुरक्षाबलों ने आतंकी घुसपैठ को नाकाम करने के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया था।
अधिकारियों ने इस दौरान बताया कि दोनों पक्षों के बीच संक्षिप्त गोलीबारी के बाद, पाकिस्तानी पक्ष द्वारा घटना स्थल पर एक क्वाडकॉप्टर उड़ाया गया। साथ ही, कहा कि भारतीय सेना के जवानों द्वारा गोलीबारी करने के बाद पाकिस्तानियों क्वाडकॉप्टर को वापस ले लिया।
Also Read : Jammu-Kashmir : राजौरी एनकाउंटर में सेना के 5 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी, इलाके में इंटरनेट बैन | Nation One