j&k: बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
बडगाम: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने अब तक एक आतंकी को मार गिराया है। वहीं अभी भी सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के क्रालपोरा इलाके में आतंकियों की छिपे रहने की सूचना मिली। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन जारी किया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया। खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया। फायरिंग में एक आतंकी मारा गया है।