J&K: रामबन में वोट करने से पहले BJP कैंडिडेट की हार्ट अटैक से मौत
जम्मू कश्मीर : 13 साल बाद जम्मू कश्मीर में हो रहे निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। जम्मू संभाग के रामबन जिले में बुधवार को स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मतदान करने से ठीक पहले भाजपा के एक उम्मीदवार की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जिसके बाद वहां पर मतदान को रद्द कर दिया गया है।
ज़रूर पढ़ें : प्रचंड तूफान ‘तितली’ से सहमा ओडिशा, अलर्ट जारी
अधिकारियों ने बताया कि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के पूर्व कर्मचारी 62 वर्षीय आजाद सिंह राजू मतदान करने ही वाले थे लेकिन स्थानीय मतदान केंद्र में ही उनकी मौत हो गई।
दोपहर एक बजे तक जम्मू संभाग के किश्तवाड़ में 55.9 प्रतिशत, डोडा में 57.8 प्रतिशत, रामबन में 62.9 प्रतिशत, रियासी में 60.8 प्रतिशत, उधमपुर में 50.8 प्रतिशत और कठुआ में 59.4 प्रतिशत मतदान हुआ है।